भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा

प्लेयर ऑफ द मैच : श्रेयस अय्यर
कानपुर । भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला गया पहला क्रिकेट टेस्ट मैच बिना किसी परिणाम के ही समाप्त हो गया है। इस मैच में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को मैच के अंतिम दिन जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 280 रन बनाने थे पर वह 9 विकेट पर 165 रन ही बना पायी। टेस्ट ड्रॉ करवाने में भारतीय मूल के ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र की अहम भूमिका रही। रचिन ने कठिन हालातों में 91 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए और न्यूजीलैंड को शर्मनाक हार से बचा लिया। वहीं भारतीय मूल के ही एक दूसरी खिलाड़ी एजाज पटेल भी दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट रविन्द्र जडेजा ने लिए जबकि आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अपने पदार्पण मैच की पहली पारी में ही शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है।
अय्यर के शानदार शतक से भारतीय टीम अपनी पहली पारी 345 रन बनाने में सफल रही। वहीं मेहमान कीवी टीम इसके जवाब में टॉम लैथम के 95 रनों की सहायता से 296 रन बनाने में सफल रही। इस प्रकार भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त मिली थी। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रनों पर घोषित कर दी और कीवी टीम को जीत के लिए 284 रनों की चुनौती दी। इसका पीछा करते हुए चौथे दिन कीवी टीम ने एक विकेट पर चार रन बनाये थे।
दूसरी पारी में चौथे दिन न्यूजीलैंड का पहला विकेट विल यंग का गिरा था। यंग अश्विन की गेंद पर 2 रन बनाकर ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गये थे।
पांचवे और अंतिम दिन एक विकेट पर चार रनों से आगे खेलते हुए कीवी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, दिन का पहला विकेट विलियम सोमरविले का गिरा वह 36 रन बनाकर तेज गेंदबाज उमेश यादव के शिकार बने। उनका कैच शुभमन गिल ने पकड़ा। काइल जैमीसन 5 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर पेवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टिम साउदी भी जडेजा की गेंद पर चार रन बनाकर पेवेलियन लौट गये।
टॉम ब्लंडेल अश्विन की एक गेंद को रोकने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गए। उन्होंने गेंद को रोका लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेट्स पर जा लगी। ब्लंडेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कप्तान केन विलियमसन के आउट होते ही टीम की जीत की उम्मीद भी टूटने लगी। रविंद्र जडेजा ने विलियमसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। विलियमसन ने 112 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 24 रन बनाए।
लंच के बाद युवा स्पिनर अक्षर पटेल ने हैनरी निकल्स को एक रन पर आउट कर भारतीय टीम को 5वीं सफलता दिलाई।
रॉस टेलर को भी 2 रन के स्कोर पर जडेजा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। वहीं टॉम लैथम ने अर्धशतक लगाया पर इसके बाद वह भी अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गये। लैथम ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाये। इस विकेट के साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।