:: इस वर्ष मानव सेवा कार्यों के साथ करेंगे यात्रा का शुभारंभ ::
:: अखंड धाम में हुई बैठक व मिलन समारोह में सांई भक्तों ने रखें अपने सुझाव ::
इन्दौर । छत्रीबाग जन सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली इन्दौर से शिर्डी 13 दिवसीय पदयात्रा इस वर्ष 23 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। यात्रा की शुरूआत इस वर्ष मानव सेवा कार्यों को समर्पित रहेगी। जिसमें सभी भक्त इन्दौर से शिर्डी तक के मार्ग में मानव सेवा के कार्यों के साथ सभी भक्त सांई बाबा के वचनों का प्रचार-प्रसार भी करेंगे।
छत्रीबाग जन सेवा समिति एवं पदयात्रा आयोजक रज्जू पंचौली, रमेश मोटवानी एवं शेखर ठाकुर ने बताया कि समिति द्वारा इन्दौर से शिर्डी पदयात्रा के पूर्व समिति के सदस्यों का मिलन समारोह एयरपोर्ट रोड़ स्थित अखंड धाम आश्रम में आयोजित किया गया, जिसमें साधु-संतों के साथ-साथ सांई भक्त भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। वहीं मिलन समारोह की शुरूआत सांईनाथ महाराज की महाआरती कर की गई। महाआरती के पश्चात सदस्यों ने इन्दौर से शिर्डी पदयात्रा के लिए अपने सुझाव व प्रस्ताव भी रखे। छत्रीबाग जन सेवा समिति द्वारा मिलन समारोह में भक्तों ने सर्वसम्मिति से निर्णय लिया कि इस वर्ष सांई पदयात्रा 13 दिवसीय रहेगी। जो 23 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। जिसमें इन्दौर के सांई भक्तों के साथ-साथ पांच राज्यों के भक्त भी शामिल होंगे। समिति द्वारा हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पदयात्रा में जाने वाले सभी बुजुर्गों और समाजसेवियों का सम्मान भी इस पदयात्रा के दौरान किया जाएगा। अखंड धाम आश्रम में आयोजित हुए मिलन समारोह एवं पदयात्रा बैठक में मुख्य रूप से आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चैतन्य स्वरूपजी, स्वामी गजानंदजी महाराज, श्रद्धा सुमन सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, जगमोहन वर्मा, रवि वर्मा, अनंत भाऊ, मनोज तारे सहित सैकड़ों सांई भक्त मौजूद थे।