:: अलग-अलग किस्मों की औषधियों से होगा अभिषेक, 10 क्वींटल विभिन्न किस्मों के फूलों के साथ गुब्बारों से सजेगा फूल बंगला ::
:: खजराना गणेश को लगेगा छप्पन भोग, विद्वान पंड़ितों के सान्निध्य में होगी महाआरती ::
इन्दौर । शुभ लाभ गणेश्वरी संस्था के तत्वावधान में मंगलवार 30 नवंबर को खजराना गणेश मंदिर में शुभ एवं लाभ प्रतिमा का 15 वॉं स्थापना दिवस समारोह का आयोजन उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में सुबह 7 बजे लंबोदर परिवार को विभिन्न किस्मों की औषधियों के अभिषेक पूजन के साथ की जाएगी। खजराना गणेश मंदिर में होने जा रहे इस अद्भूत आयोजन में शहर के भक्तों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं समाजसेवी भी शामिल होंगे। महोत्सव के तहत खजराना गणेश मंदिर को आकर्षक किस्मों के फूलों और गुब्बारों के साथ विद्युत सज्जा कर सजाया जाएगा। पहली बार लंबोदर के पूरे परिवार को मोतियों से बनी पोषाश पहनाई जाएगी।
शुभ लाभ गणेश्वरी संस्था अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं महेश शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शुभ एवं लाभ प्रतिमा का 15 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत सुबह 7 बजे पंडि़तों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच अभिषेक पूजन किया जाएगा। शुभ-लाभ की प्रतिमाओं का फलों के रस, शिलाजीत, आम हल्दी, गिलोय, आंवला, मुलेठी, ब्राह्मी, बछ, कुलंजन, अकरकर, शंखपुष्पी, अश्वगंधा, शतावरी, तुलसी, अर्जुन छाल, दाल चिनी, कपूर काचरी, नागर मोथी औषधियों से अभिषेक पूजन किया जाएगा वहीं इसके पश्चात सुबह 9 बजे लंबोदर परिवार को मोतियों से जड़ती पोषाखें पहनाई जाएगी। वहीं शाम को महोत्सव में पूरे खजराना गणेश मंदिर परिसर को 10 क्वींटल विभिन्न पुष्पों एवं गुब्बारों से फूल बंगला भी सजाया जाएगा। इसी के साथ खजराना गणेश मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। वहीं शाम 7 बजे खजराना गणेश का आकर्षक श्रृंगार कर आरती एवं छप्पन भोग भी लगाया जाएगा। शहर में होने वाले इस अद्भूत आयोजन में पूर्व सांसद सुमित्र महाजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।