सबसे सुंदर घटना..

इन मामूली 

साधारण दिखने वाली घटनाओं को

इतिहास भले ही खिसका दे

एक तरफा 

हाशिए पर ही ,

भारी-भरकम ऐतिहासिक पोथियां

साफ़ इंकार कर दे

इन्हें दस्तावेज मानने से ,

यकीन मानों

जबकि गुजर रहें हैं हम

अब तक के सबसे पीड़ादायक

महासंक्रमण के दौर से ,

इतने पर भी

मोर पंखों का सहेजा जाना

अपनी प्रिय किताबों में

अब तक की

सबसे सुंदर घटना होगी

इस सदी की !!

नमिता गुप्ता “मनसी”

उत्तर प्रदेश, मेरठ