‘ससुराल गेंदा फूल 2’ पुराने चेहरों के साथ कुछ नए परिवर्तन करके इस शो ने प्रामाणिक बने रहने का पूरा प्रयास किया है, जिसमें अभिनेत्री रागिनी खन्ना भी शामिल हैं इन्होने शो के पहले सीजन में अभिनेता जय सोनी के साथ ‘सुहाना’ की मुख्य भूमिका निभाई थी। वह शो के पहले कुछ एपिसोड में हमारी पुरानी यादों को ताजा करती नजर आएंगी। शो के दूसरे संस्करण में जय सोनी, सुप्रिया पिलगांवकर, शगुन शर्मा, सुधीर पांडे जैसे अन्य कलाकार नज़र आएँगे, जिनके चलते यह शो दर्शकों के बीच हिट साबित हुआ है।
‘ससुराल गेंदा फूल 2’ के पहले कुछ एपिसोड में अभिनेत्री रागिनी खन्ना के नज़र आने को लेकर जब बात की गई तो सेट से एक सूत्र ने बताया, “शो के कुछ एपिसोड के लिए ही सही हम रागिनी का स्वागत करने के लिए बेहद रोमांचित हैं। शो में उनकी उपस्थिति पहले से ही बेहद भाग्यशाली रही है और उनकी प्रतिभा इसके लिए मानो सोने पर सुहागा के समान है। ऐसे में दर्शक उन्हें वापस देखकर बहुत खुश होंगे।”