रणविजय सिंघा होंगे शार्क टैंक इंडिया के पहले सीज़न के होस्ट

20 दिसंबर को शुरू हो रहा शार्क टैंक इंडिया ऐसे उभरते एंटरप्रेन्योर्स को एक सुनहरा मौका और एक मंच देगा, जिनके पास दिलचस्प बिज़नेस आइडियाज़ हैं, जहां इस शो में अनुभवी बिज़नेस एक्सपर्ट्स यानी कि शार्क्स उनके आइडियाज़ का आकलन करेंगे। इन शार्क्स को इम्प्रेस करने के लिए बस एक परफेक्ट पिच की आवश्यकता होगी! दिलकश एक्टर और पॉपुलर यूथ आइकॉन रणविजय सिंघा को इस शो के होस्ट के रूप में चुना है।जहां सभी शार्क्स भारत के उद्यमिता तंत्र को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, वहीं होस्ट रणविजय दर्शकों के लिए गाइड का काम करेंगे। वे अपनी तरह के इस अनूठे काॅन्सेप्ट का फॉर्मेट समझाएंगे, इस शो में नए बिज़नेस आइडियाज़ को प्रस्तुत करेंगे और महत्वपूर्ण बिज़नेस फैक्ट एवं प्रक्रियाओं को समझने में आसान बनाएंगे।