:: आदित्य श्रीवास्तव को सौंपी कमान ::
इन्दौर । म.प्र. क्रिकेट एसो. द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान आदित्य श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
एमपीसीए के सचिव संजीव राव के अनुसार 8 से 14 दिस. तक राजकोट (गुजरात) में खेले जाने वाले सीमित ओवरों के इस टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश टीम घोषित कर दी गई है। आदित्य श्रीवास्तव को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रजत पाटीदार को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। टीम में पाटीदार के अलावा वेंकटेश अय्यर व आवेश खान जैसे सितारा खिलाड़ी के अलावा मिहिर हिरवानी, रमीज खान, शुभम शर्मा, पार्थ सहानी पर भरोसा जताया गया है। टीम में कुलदीप गेही व राकेश ठाकुर के रूप में दो नए चेहरे नज़र आ रहे है। हालांकि सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अंकित शर्मा, पुनीत दाते, राहुल बाथम जैसे पुराने चेहरे भी टीम में बने हुए है।
मध्य प्रदेश टीम इस प्रकार है :-
आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), रजत पाटीदार (उप कप्तान), वेंकटेश अय्यर, कुलदीप गेही, रमीज खान, शुभम शर्मा, पार्थ साहनी, राकेश ठाकुर, हिमांशु मंत्री (विकेट कीपर), मिहिर हिरवानी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अंकित शर्मा, अवेश खान, कुलदीप सेन, पुनीत दाते, राहुल बाथम, अनुभव अग्रवाल, अभिषेक भंडारी
सपोर्टिंग स्टॉफ : चन्द्रकांत पंडित टीम के प्रमुख कोच है, जबकि बाला साहेब टाटे फिजियो, मयंक अग्रवाल ट्रेनर, जितेन्द्र दीयालानी वीडियो विश्लेषक व ऋतिक चटर्जी मसाजर के रूप में टीम के साथ होंगे।