एएसआई मीरा बनी अंडरकवर एजेंट

 ‘मैडम सर’ में  एएसआई मीरा की एंट्री के साथ महिला पुलिस थाना पहले से ज्यादा टेक-सेवी बन गया है। आगामी एपिसोड्स में, एक व्यक्ति अपनी लापता पत्नी के बारे में रिपोर्ट कराने के लिये स्टेशन आता है। इस केस की छानबीन करते समय, एचएसओ हसीना मलिक (यह जानकर हैरान रह जाती है कि उस व्यक्ति ने इससे पहले मुंबई, बेंगलुरू और दिल्ली में भी इसी तरह का मामला दर्ज करवाया है। हसीना को कुछ समझ नहीं आ रहा और उसे लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है। वह अपनी टीम को इस मामले की अच्छे से छानबीन करने के लिये कहती है। जांच करने पर उस इंसान के बारे में कुछ और भी चौंकाने वाली बातें पता चलती हैं।एचएसओ हसीना मलिक ने एएसआई मीरा को अंडरकवर एजेंट के रूप में इस मामले की गहराई तक जाने का काम सौंपा है। अंडरकवर एजेंट के रूप में एएसआई मीरा एक करिश्माई प्यारी महिला का वेश बनायेंगी।