‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में दिखाया गया था कि राम का परिवार, खासतौर पर उनकी मां नंदिनी , राम और प्रिया की जोड़ी से नाखुश थी। इसलिए राम की मां नंदिनी ने इन दोनों के बीच शक, अविश्वास और गलतफहमियों के बीज बोने शुरू कर दिए थे। इससे ऐसे हालात पैदा हो गए थे कि प्रिया को राम की जानकारी के बिना अक्षय और शिविना की शादी कराने के लिए राम का विश्वास तोड़ना पड़ा। इससे राम और प्रिया के बीच मतभेद पैदा हो गए और उनकी शादी लगभग टूटने की कगार पर आ पहुंची थी, लेकिन राम के दोस्तों ने ऐन वक्त पर प्रेस के सामने दस्तावेज लीक करके उनकी शादी बचा ली।अब मीडिया और पब्लिक का सामना करने के लिए राम और प्रिया एक प्रेस इंटरव्यू देंगे। जहां सारी दुनिया की नजरें राम और प्रिया पर होंगी, वहीं वो एक दूसरे के प्रति अपना रुख स्पष्ट करेंगे। तमाम उथल-पुथल के बाद राम और प्रिया एक आदर्श जोड़ी के रूप में प्रेस के सामने होंगे।