सायंतनी घोष ऊर्फ दलजीत की जिंदगी में एक बेहद खास समय आ गया है, क्योंकि वह एक नहीं बल्कि दो-दो शादियों की तैयारी कर रही हैं। एक ओर जहां दर्शक ‘तेरा यार हूं मैं’ में पूरे धूम-धाम से दलजीत और राजीव की शादी देखेंगे, वहीं दूसरी ओर सायंतनी घोष असल जिंदगी में अपने प्रेमी अनुग्रह तिवारी के साथ भी जल्दी ही सात फेरे लेंगी। सायंतनी घोष ने कहा, ”शादी हर लड़की का सपना होता है और मेरे लिये इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि मैं अपनी शादी के साथ साल की समाप्ति कर रही हूं। इतना ही नहीं मुझे दो-दो शादियां करने का मौका मिल रहा है, एक परदे पर और दूसरा असल जिंदगी में। यह वाकई बेहद खुशी का समय है। मैंने हमेशा कहा है कि दलजीत और मैं दोनों ही एक हैं, लेकिन अब हमारी जिंदगी भी समानांतर चल रही है। दलजीत और राजीव आखिरकार हमेशा के लिये एक होकर एक खुशहाल जीवन जीने वाले हैं और दलजीत की मन की मुराद पूरी हो गई है, ।”