बोमन ईरानी जन्मदिन चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे थे | जन्मदिन से एक दिन पहले उनका परिवार बोमन को प्यारा सा सरप्राइज देने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गया | फिर तो देर न करते हुए बोमन ने जन्मदिन से एक दिन पहले ही अपने पुरे परिवार के साथ अमृतसर के पवित्र स्वर्ण मंदिर के दर्शन किये |
इस खुशी के मौके पर बोमन ईरानी कहती हैं, “मैं हमेशा से ही परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर जाना चाहता था , मुझे क्या पता था की मेरा परिवार मुझे सरप्राइज देकर इस तरह चौंका देगा | जैसे ही वो लोग चंडीगढ़ उतरे देर न करते हुए मैंने कहा हमें स्वर्ण मंदिर जाना हैं और फिर पुरे परिवार के साथ हमने जाकर दर्शन किये , जो कि बहुत ही सुन्दर और अद्भुत था |”