‘ज़िद्दी दिल- माने ना’ में अभय की भूमिका निभा रहे करन वीर मेहरा ने कहा कि अभय एक कंट्रोलिंग हसबैण्ड है और हमेशा चाहता है कि कोयल उसके नियमों और शर्तों पर जिन्दगी जिये। उसे एंगर मैनेजमेंट की समस्या है और वह अपनी पत्नी कोयल का शोषण करता है और शो में उसकी एंट्री दर्शकों को भावुकता के सफर पर ले गई है। हालांकि अपने बेटे निखिल के सामने अभय का पहलू अलग होता है और वह पराक्रम एसएएफ में एक उद्देश्य लेकर आया है। वह ज़िद्दी है और अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिये कुछ भी कर सकता है। शो का कॉन्सेप्ट सचमुच बहुत नयेपन वाला है और मुझे लगता है कि मिलिट्री पर आधारित कहानियों के प्रति मेरा झुकाव है।