राजीव और दलजीत की हो रही है शादी

शो ‘तेरा यार हूँ मैं’ में राजीव और दलजीत आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

दलजीत और राजीव की सगाई पर लगी रोक आखिरकार खत्म हो गई है क्योंकि ममता को अपनी गलती का एहसास हो गया है और वह यूएस वापस लौट गई है। ममता के जाते ही, बंसल परिवार में दलजीत और राजीव के सपनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। काफी सारी मौज-मस्ती होने वाली है क्योंकि दलजीत की उत्साही माँ, गुरमीत बग्गा उनकी शादी के लिये लौट आई हैं। वह अपने साथ नये डायनैमिक्‍स और जोश लेकर आ रही हैं। 

गुरमीत बग्गा के रूप में वापसी कर रहीं विभा छिब्बर ने कहा, “तेरा यार हूँ मैं’ के सेट पर वापसी करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह शो हमेशा ही पॉजिटिव दिशा में आगे बढ़ता है, मुझे इसकी यही बात पसंद है। आखिरी बार जब मैं शो पर आई तो दलजीत और राजीव की शादी हो रही थी, कॉन्ट्रैक्ट की वजह से। लेकिन अब वे प्यार की खातिर शादी कर रहे हैं।