शो ‘शुभ लाभ-आपके घर में’ देवी लक्ष्मी ने सविता से अपनी एक इच्छा पूरी करने को कहा है। अनापेक्षित घटनाक्रम के बीच, सविता की दो मनोकामनाओं को पूरा करने के बाद, देवी लक्ष्मी अपनी भक्त सविता को उनके लिये एक भंडारा करवाने को कहती हैं। सविता उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिये खुशी-खुशी मान जाती है, हालांकि देवी लक्ष्मी ने इस भंडारे के लिये एक शर्त भी रखी है। देवी की इच्छा पूरी करने के लिये सविता को रोहित को भंडारे का स्पॉन्सर बनने के लिये मनाना होगा, जोकि दान-पुण्य में भरोसा नहीं रखता । श्रेया और वैभव भंडारे के लिये पैसे देने के लिये रोहित को यह बोल कर फंसाते हैं कि यह सब एक लॉटरी के लिये किया जा रहा है। हालांकि, भंडारे की तैयारियों में भी कई रूकावटें आती हैं। एक ओर सविता को चोट लग जाती है, वहीं दूसरी ओर प्रीति (किंजल पांड्या) श्रेया एवं वैभव द्वारा भंडारे के लिये बनाये गये खाने में कुछ मिला देती है!