शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ अपने नए सीजन ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ के साथ लौट रहा हैं। पिछले सीजन में ईशान के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता जय सोनी एक बार फिर इस शो में ईशान के एक नए रूप के साथ लौट रहे हैं। जय सोनी ने बताया किमैं अपने किरदार की तैयारी को लेकर बहुत मेहनत रहा हूँ जैसे कि वह कैसे बोलेगा, कैसे बात करेगा, उसके साथ जीवन में जो कुछ भी हुआ है उसे लेकर वो किस तरह रिएक्ट करेगा। मेरा सुप्रिया जी के साथ और सेट पर मौजूद सभी के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है। हम सेट पर एक साथ खाना खाते हैं, काम करते हैं, मस्ती और मज़े करते हैं। वो कहते है ना ‘फॅमिली इट्स टूगेदर स्टेज़ टूगेदर’ यानि जो परिवार साथ खाना खाता है वह हमेशा साथ-साथ रहता है कुछ ऐसा ही हमारे साथ भी है।