राजीव और दलजीत की शादी लेकर बड़ा ट्विस्‍ट

‘तेरा यार हूं मैं’ में इस हफ्ते राजीव और दलजीत आखिरकार अपने रिश्‍ते को एक कदम और आगे बढ़ाते हुये शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की रस्‍में शुरू हो गई हैं और पूरा बंसल परिवार इस बहुप्रतीक्षित विवाह की तैयारियों की खुशी एवं आनंद से झूम रहा है। दर्शक शादी की रस्‍मों व रिवाजों के बीच राजीव और दलजीत को उनके इस खास दिन के हर पल का आनंद उठाते और खुशियां मनाते हुए देखेंगे।गुरमीत बग्‍गा की एंट्री के साथ, जश्‍न का मजा और भी बढ़ गया है। हल्‍दी से लेकर धमाकेदार संगीत और आखिर में बड़ी शादी तक, दर्शकों को एक बहुत भव्‍य शादी देखने को मिलेगी, जहां पर राजीव एवं दलजीत एक-दूसरे और पूरे परिवार के साथ खुशनुमा यादें बनायेंगे। हालांकि, बिल्‍कुल परफेक्‍ट नजर आ रही इस शादी में एक और भी ज्‍यादा बड़ी घटना घटेगी, जो राजीव एवं दलजीत के रिश्‍ते को खतरे में डाल देगी।