कलम से जादू बिखेरने वाली लेखिका लीना गंगोपाध्याय!

 हिट शोज अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, इमली, साथ निभाना साथिया 2, के बाद ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ शो पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अधिकांश कहानियाँ प्रसिद्ध भारतीय लेखिका, निर्माता और निर्देशक लीना गंगोपाध्याय द्वारा लिखी गई थीं, जो मुख्य रूप से टॉलीवुड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। कहानी  में अक्सर नायक को अहम माना जाता है और इसे लिखने वाले हमेशा परदे के पीछे छुपकर रह जाते हैं, कुछ ऐसा ही बंगाली टेलीविजन धारावाहिकों की दुनिया में भी होता रहा लेकिन जबसे इस इंडस्ट्री में नामचीन लेखिका लीना गंगोपाध्याय ने एंट्री ली है इसकी हवा का रुख पूरी तरह बदल गया है। आज उनके कई सीरियल ऑन एयर हैं जबकि उनके कुछ शोज के हिंदी रीमेक टीआरपी की टॉप लिस्ट में शामिल हैं। इंडस्ट्री में लीना जी के सन्दर्भ में जो बात चर्चित है वह उनका असाधारण पटकथा लेखन है, जिसमें मनोरंजन के साथ वह वास्तविकता को भी महत्त्व देती हैं और उनकी इसी बात के लिए उन्हें इंडस्ट्री और दर्शकों से बहुत प्यार मिलता है।