इन्दौर । गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज इन्दौर के विभिन्न अस्पतालों का भ्रमण किया। उन्होंने सुयश हॉस्पिटल, गीता भवन चेरिटी हॉस्पिटल और एमिनेंट हॉस्पिटल जाकर वहां नव निर्मित ऑक्सीजन प्लांट्स का अवलोकन किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने इन्दौर में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए बने नए संसाधनों और व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अगुवाई में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन आपूर्ति की नई क्षमताएं विकसित की गई है। उन्होंने कहा कि द्वितीय लहर के दौरान ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मच गया था। किन्तु अब यदि दुर्योग से ऐसा समय आए तो यह परिस्थितियां निर्मित नहीं होगी क्योंकि हर जिले में कोरोना नियंत्रित करने के लिये पुख्ता इंतजाम कर लिये गये है। मंत्री डॉ. मिश्रा के भ्रमण के दौरान आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी मनीष कपूरिया, अपर कलेक्टर पवन जैन, ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था के प्रभारी अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर, एडीएम अजय शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।