मुंबई । महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले मिले। इसमें से तीन मुंबई में मिले हैं। जबकि बाकी चार पिंपरी चिंचवाड़ में पाए गए हैं। सरकार ने कहा है कि अभी तक जितने भी नए मामले मिले हैं, उनमें मामूली लक्षण पाए गए हैं। इनको मिलाकर भारत में कुल ओमिक्रॉन वैरिएंट के 32 केस भारत में हो गए हैं। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के एक और मामले की पुष्टि हुई है। मुंबई के धारावी में यह मामला पाया गया है। तंजानिया से लौटे शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
यह देश का अब तक का 32वां ओमिक्रॉन का मामला है।जिस शख्स को पॉजिटिव पाया गया है वह चेन्नई को निवासी है और पिछले कुल सालों से धारावी में रह रहा है। यह शख्स चार दिसंबर को ही तंजानिया से लौटा है। एयरपोर्ट पर दो फीसदी सैंपल के तौर पर इसका सैंपल लिया गया था क्योंकि तंजानिया ‘एट रिस्क’ वाले देशों की श्रेणी में शामिल नहीं है।
इस शख्स को रिजल्ट आने तक एयरपोर्ट पर इंतजार करने को कहा गया था। शाम को यह धारावी के लिए रवाना हुआ लेकिन इसी दौरान उसका आरटी पीसीआर रिजल्ट आ गया जो पॉजिटिव था। बाद में मेडिकल टीम ने इस शख्स के साथ उन दो लोगों को ट्रैक किया जो कि उसे रिसीव करने के लिए पहुंचे थे। इसे तुरंत सेवन हिल्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया और लोगों से मिलने से रोका गया है। यह शख्स असिम्पटोमेटिक है और इसका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, फिलहाल यह सेवन हिल्स अस्पताल में ही भर्ती है।