इन्दौर । म.प्र. टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में स्व. एस.एस. दीक्षित की स्मृति में आयोजित तृतीय मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए योग्यता चक्र के फायनल राउण्ड के बाद इन्दौर के आयुष्मान गर्ग, कुश भसीन, तेजस पंचोली, अथर्व नीमा व अरनव जैन ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पुरूष एकल में योग्यता चक्र के अंतिम दौर के मुकाबलों में कुश भसीन (इन्दौर) ने आदित्य चौहान (इन्दौर) को 8-2 से, अथर्व नीमा (इन्दौर) ने पिंटु आर्य (इन्दौर) को 8-2 से, अभिजीत जयसवाल (इन्दौर) ने गुनीत सिंह (इन्दौर) को 8-2 से तथा करण बिंदल (इन्दौर) ने यश पालनपुरे (इन्दौर) को 8-5 से शिकस्त दी। इसी प्रकार अंडर-18 बालक एकल के अंतिम दौर के मुकाबलों में तेजस पंचोली (इन्दौर) ने आकाश मिश्रा (भोपाल) को 8-3 से तथा अरनव जैन (इन्दौर) ने ओजस यादव (इन्दौर) को 8-1 से शिकस्त दी। अंडर-14 बालक एकल के अंतिम दौर के मुकाबले में आकाश मिश्रा (भोपाल) ने आरव झंवेरी (इन्दौर) को 7-2 से तथा कृष्णा यादव (इन्दौर) ने आर्यन गोरले (इन्दौर) को 7-3 से हराया। अंडर-12 बालक एकल के अंतिम दौर में आयुष्मान गर्ग (इन्दौर) ने युग जैन (इन्दौर) को 7-3 से तथा रूहान तलरेजा (इन्दौर) ने प्रखर मित्तल (इन्दौर) को 7-5 से शिकस्त दी।