इन्दौर । अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के तत्वावधान में गुमाश्ता नगर स्थित मकुट मांगलिक भवन पर समाज के वरिष्ठ सेवाभावी बंधुओं का सम्मान राज्यसभा सांसद प्रवेश अग्रवाल, समाज की केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, महामंत्री पवन सिंघल क्रेन एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल के आतिथ्य में किया गया। प्रारंभ में महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल, संयोजक संजय गोयनका, शिव गर्ग, विष्णु उग्रवाल एवं महेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश चायवाले, ओमप्रकाश टिबड़ेवाल, ओमप्रकाश रेतवाले, बालकृष्ण मित्तल, पचौरवाले, मनमोहन अग्रवाल, महेश अग्रवाल (नवनीत), डॉ. निर्मल महाजन एवं शंकरलाल अग्रवाल का शाल-श्रीफल , प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।