इन्दौर । मध्य प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में स्व. एस.एस. दीक्षित की स्मृति में आयोजित तृतीय म.प्र. राज्य स्तरीय रैंकिग टेनिस टूर्नामेन्ट में खेले गए प्री-क्वाटरफाइनल में इन्दौर के राघव जयसिंघानी, आकाश नंदवाल, मनवर्धन राखेचा एवं दीप मुनीम ने अपने-अपने वर्गों के मुकाबले जीतकर क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया।
सोमवार को पुरूष एकल प्री-क्वाटरफाइनल में राघव जयसिंघानी (इन्दौर) ने अनमोल यादव (इन्दौर) को 6-0, 6-1 से, आकाश नंदवाल (इन्दौर) ने अथर्व नीमा (इन्दौर) को 3-6, 7-5, 6-3 से, माधव पाटीदार (इन्दौर) ने हर्ष यादव (खण्डवा) को 6-1, 6-0 से तथा अमन भावसार (इन्दौर) ने अमित गुप्ता (महू) को 6-1, 6-1 से परास्त किया। वहीं अंडर-18 बालक एकल के प्री-क्वाटरफाइनल में मनवर्धन राखेचा (इन्दौर) ने कनिष्क खथुरिया (इन्दौर) को 6-2, 6-3 से, दीप मुनीम (इन्दौर) ने अरनव जैन (इन्दौर) को 6-1, 3-1 कनसीड, मानस गुप्ता (भोपाल) ने रूहान पाशा (भोपाल) को 6-2, 6-2 से तथा अभिअंश परवाल (इन्दौर) ने शिखर सिंह (इन्दौर) को 4-6, 6-1, 6-4 के संघर्ष के बाद परास्त किया। अंडर-14 बालक एकल प्री-क्वाटरफाइनल में खुशविन जेफरी (भोपाल) ने आरूष जैन (इन्दौर) को 6-1, 6-1 से तथा लवराज पाहवा (इन्दौर) ने केशवराज चौहान (इन्दौर) को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी। उधर, अंडर-14 बालिका एकल के प्रथम दौर के मुकाबले में सोनिया दत्ता (इन्दौर) ने नेहल सिंह (इन्दौर) को 8-6, हर्षिता विश्वकर्मा (इन्दौर) ने नियति भाटिया (इन्दौर) को 8-4 से, भुविका भल्ला (इन्दौर) ने अवनि जाट (इन्दौर) को 8-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।