आमतौर पर कॉलेज का मतलब है प्रोफेसर्स के साथ पढ़ाई का सेशन, फेस्ट की तैयारी, कैंटीन में मौज-मस्ती और क्लास बंक करने का वह रोमांच। लेकिन एमएक्स ओरिजिनल सीरीज –‘कैम्पस डायरीज’ में मौज-मस्ती और गेम्स से बढ़कर भी कुछ है, क्योंकि इस कैम्पस की स्टोरी है कुछ अलग वाली।
यह कहानी है यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 5 दोस्तों की। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह कैम्पस लाइफ, कॉलेज रिलेशनिशप के उन खट्टे-मीठे उतार-चढ़ाव और कई दुर्घटनाओं का ये मिलकर सामना करते हैं। दरअसल, वे घटनाएं उनकी जिंदगी को आकार देने में अहम भूमिका निभाती हैं। इस वेब सीरीज में ऋत्विक साहोर, सलोनी गौर, मेहरजान मज़्दा, कुशाग्रे दुआ और कई अन्य एक्टर भी नज़र आएंगे।