नए साल के संकल्पों के साथ नोबल विजेता मलाला ने पति के साथ लिया टॉस्क

इस्लामाबाद । प्रतिष्ठित शांति नोबेल पुरस्कार पाने वाली पाकिस्तानी महिला मलाला यूसुफजई का अपने पति असर मलिक के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मलाला और असर नए साल पर रिजॉल्यूशन लेने के लिए एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ये दोनों मेज के ऊपर कुछ दूरी पर रखे एक ग्लास में पेन को डालने की कोशिश कर तय कर रहे हैं कि उन्हें कौन सा रिजॉल्यूशन लेना चाहिए और कौन सा नहीं। 1 मिनट 22 सेकेंड के इस वीडियो में मलाला अपने हसबैंड से पूछती हैं कि क्या मुझे आने वाले साल जिम जाना चाहिए? इसके बाद वह पेन को ग्लास में डालने के लिए फेंकती हैं, लेकिन उनका निशाना चूक जाता है। इसके बाद उनके पति असर पूछते हैं कि क्या हमें प्ले स्टेशन खरीदना चाहिए? इस बार उनका भी पेन दूर रखे ग्लास के अंदर नहीं जाता है।
मलाला दोबारा पूछती हैं कि क्या असर को अपनी दाढ़ी हटा लेनी चाहिए? जिसका जवाब वह खुद देते हुए कहती हैं कि नहीं, तुम्हे ऐसा नहीं कर सकते, इसकी इजाजत नहीं है। अगर तुमने ऐसा किया तो तुम्हें घर छोड़ना पड़ेगा। इसके बाद असर पूछते हैं कि क्या मलाला को नो शॉपिंग जनवरी को सेलिब्रेट करना चाहिए। जिसके बाद वह पेन फेकते हैं, लेकिन वह ग्लास से टकराकर नीचे गिर जाता है। इस पर मलाला कहती हैं कि यह काफी करीब था। इसके बाद मलाला अगला सवाल पूछती हैं कि क्या मुझे इंस्टाग्राम पर हसन मिनाज को अनफॉलो कर देना चाहिए? हसन मिनाज अमेरिकी कॉमेडियन हैं। इस बार उनका पेन भी ग्लास से टकराकर नीचे गिर जाता है। इसके बाद मलाला कहती हैं कि मै सोचती हूं कि इसे हमें हां में गिनना चाहिए क्योंकि इसने ग्लास को टच किया है। इसके बाद असर पूछते हैं कि क्या मुझे हसन मिनाज को फॉलो करना चाहिए। इस बार उनका भी पेन ग्लास से काफी आगे जाकर गिरता है। वीडियो के अंत में मलाला बोलती हैं कि हसन मिनाज सहित जो भी इस वीडियो को देख रहे हैं, उन्हें लड़कियों की शिक्षा के लिए मलाला फंड में दान करना चाहिए। इस बार वह खुद उठकर करीब से गिलास में पेन को डाल देती हैं।