जबलपुरी मटर से बने व्यंजन की स्पर्धा २६ को
जबलपुर । जबलपुरी मटर की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा आयोजित मटर से बने व्यंजनों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये २३ दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जबलपुरी मटर से बने व्यंजन की यह प्रतियोगिता २६ दिसंबर को दोपहर १२ बजे से होटल कल्चुरी रेसीडेंसी में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में १८ वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुष भाग ले सकेंगे। कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के चेयरमेन कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के अंतर्गत लोकल फॉर वोकल की थीम पर किया जा रहा है। ज्ञात हो कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना को पूरा करने एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत जबलपुर जिले में मटर की फसल का चयन किया गया है। स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि मटर व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से जनसामान्य तक मटर के व्यंजनों की ऐसी कई रेसेपी सामने लाने का प्रयास किये जा रहे है, जिसे सहजता से घर पर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मटर व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति प्रतियोगिता के गूगल फॉर्म को भरकर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते है। प्रतियोगिता के लिए गूगल फॉर्म की लिंक जबलपुर स्मार्ट सिटी की वेबसाइट तथा जबलपुर स्मार्ट सिटी फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर पेज से प्राप्त की जा सकती है। किसी तरह की तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर ९९९३८८६१७१ पर सुबह १०.३० से ६.३० के बीच संपर्क किया जा सकता है। सीईओ स्मार्ट सिटी के अनुसार मटर व्यंजन प्रतियोगिता तीन श्रेणी में होगी। इसमें मटर से बना नाश्ता (मीठा या नमकीन), मटर की सब्जी एवं मटर का अन्य कोई पकवान (चटनी, सूप आदि) शामिल हैं। प्रतियोगिता भाग लेने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को पहले गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। गूगल फॉर्म में प्रत्येक प्रतिभागी को मटर व्यंजन बनाने की विधि, सामग्री एवं मात्रा आदि उल्लेख स्पष्ट रूप से करना होगा। जो भी व्यंजन तैयार किये जायेंगे उसकी मात्रा ५ व्यक्ति के आधार पर की जाएगी, उसकी सामग्री में मटर का हिस्सा ७५ प्रतिशत होगा। व्यंजन में केवल ताजे मटर का उपयोग किया जायेगा। जिस व्यंजन का उल्लेख आवेदन में दर्शाया गया हैं वही व्यंजन प्रतियोगिता में शामिल होगा। संस्था का निर्णय अंतिम होगा। श्रीमती राजपूत के अनुसार इस प्रतियोगिता में ऐसे महिला एवं पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे जिनकी उम्र १८ वर्ष से कम न हो। एक प्रतिभागी एक ही श्रेणी में भाग ले सकता है। जो व्यंजन आवेदन फॉर्म में बताये गए हें उसे तैयार करके २६ दिसंबर को दोपहर १२ के पहले होटल कल्चुरी रेसीडेंसी में उपस्थित होना होगा। प्रतियोगिता का परिणाम ज्यूरी के द्वारा घोषित किया जायेगा। जबलपुर स्मार्ट सिटी के ईट राइट मैस्कॉट फिट बड्डा के कॉमिक वीडियो के माध्यम से ‘मटर उत्सव’ तथा मटर की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी जायगी।