काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद मंदिर ऐसी भीड़ मानो सावन के सोमवार या शिवरात्रि हो

वाराणसी । काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक सवा लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगा दी। सभी भक्त बाबा के दरबार का भव्य रूप देखकर निहाल हो उठे।भीड़ को लेकर स्थानीय दुकानदारों में चर्चा रही कि, जैसे सावन के सोमवार या शिवरात्रि पर भीड़ उमड़ती है, ठीक उसी प्रकार का नजारा आज है। गेट नंबर चार से गोदौलिया-ज्ञानवापी तक लगी कतार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।निर्माण के चलते बंद टिकट की व्यवस्था दोबारा शुरू कर दी गई है।पहले सुगम दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये व आरती के लिए 180 रुपये में टिकट निर्धारित था, उस लागू कर दिया गया है। मंदिर में अव्यवस्था व आम दर्शनार्थियों की भीड़ के चलते कई बार टिकट काउंटर बंद करना पड़ा।
आलम ये है कि, बाबा दरबार में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। केवल बनारस ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों और पूर्वांचल के कई जिलों से सुबह से ही भक्त बाबा के भक्त दर्शन करने पहुंचे हैं। हाथ में फूल, माला, प्रसाद लिए श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयघोष कर रहे हैं। इसके बाद दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना की। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए बाहर सुरक्षाकर्मी लोगों की मदद में लगे रहे। गेट पर खड़ी पुलिस, पीएसी के जवान द्वारा लोगों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा।