भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने प्रदेश भर में फूंका केरल मुख्यमंत्री का पुतला
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा केरल के प्रदेश मंत्री रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के विरोध में मंगलवार को लिली टॉकिज चौराहा पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन का पुतला जलाया। श्री कुशवाह ने बताया कि प्रदेश भर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने केरल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर केरल की लचर कानून व्यवस्था की निंदा की।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह ने कहा कि केरल के एक संगठन एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया) द्वारा राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों की लगातार हत्या की जा रही है। केरल सरकार का एसडीपीआई संगठन को समर्थन प्राप्त है। केरल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। वहीं केरल के मुख्यमंत्री मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के चलते आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
श्री भगत ने कहा कि केरल में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री रंजीत श्रीनिवासन की हत्या से देश का पिछडा वर्ग आक्रोशित है। मध्यप्रदेश पिछडा मोर्चा केरल सरकार से मांग करता है कि एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया) पर अंकुश लगाकर हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करें।
पुतला दहन के अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश अहेलिया, ओम साहू, नवीन वर्मा, रवि चौरसिया, देवेन्द्र योगी, राजू मिश्रा, जितेन्द्र चंद्रवंशी, अमित चौधरी, राघवेन्द्र यादव, लक्ष्मीनारायण पंचवारिया सहित मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।