पुष्पा- द राइज ने स्पाइडरमैन , सूर्यवंशी, मास्टर और वकील साब को पछाड़ दिया

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ ने शानदार जश्न का माहौल बना दिया,  जिसका हम सभी रिलीज होने तक इंतज़ार कर रहे थे | सिनेमाघरों में दमदार प्रदर्शन के बाद आइकॉन स्टार की यह मास्टरपीस फिल्म भारत में 2021 की सिनेमाघरों में खुलने वाली साप्ताहिक सूची अंक में सबसे ऊपर है, जी हाँ इस फिल्म ने 3 दिन में 173 करोड़ का कलेक्शन करके  सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ऊपर आ गया है | इस फिल्म ने सम्पूर्ण भारत में रिलीज फिल्म स्पाइडरमैन-नो वे होम, सूर्यवंशी, मास्टर और वकील साब जैसे बड़े बजट की फिल्मों को साप्ताहिक कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है |1400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को सभी भाषाओं में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और यह भारत में 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।