जब खुली किताब में पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया की जोड़ी

अप्लॉज एंटरटेनमेंट, शू स्ट्रैप फिल्म्स एक साथ मिलकर ला रहे हैं, जब खुली किताब, इस फिल्म की सबसे खास बात यह कि यह फिल्म पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया को एक रोमांटिक जोड़े के रूप में दर्शकों के सामने लेकर आ रही है। यह फिल्म सौरभ शुक्ला के ड्रामा पर आधारित है, जिसका नाम भी यही है, और वे इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं। इस प्रतिष्ठित जोड़ी के साथ टैलेंटेड एक्टर अपारशक्ति खुराना भी फिल्म  में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। इनके अलावा फिल्म में समीर सोनी, नौहीद सायरेसी और अन्य भी दिखाई देंगे।एक कालातीत, गहरी प्रेम कहानी, जब खुली किताब में पचास साल तक साथ रहनेवाले एक बुजुर्ग जोड़े को तलाक की मांग करते हुए दिखाया गया है।