जबलपुर । स्टेट बार काउंसिल के आव्हान पर गत दिवस पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने न्यायालयीन कार्य से विरत रहते हुए काम बंद रखा और छिंदवाड़ा जिले की तहसील परासिया में पेट्रोल पंप पर एड. रितेश चोरियां की दिन दहाड़े २ हमलावरों द्वारा तलवार चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई जिसकी अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार की लापरवाही बताया प्रदेश सरकार से बार-बार एड प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है उसके बाद भी सरकार इस विषय पर गंभीर नही है लगातार अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे है सरकार कोई सुध नही ले रही जिसे अधिवक्ता बर्दाश्त नही करेंगे। एड तरुण रोहितास ने प्रदेश सरकार से इसी शीतकालीन सत्र में विधानसभा में इस कानून को लाने की मांग की है और शीघ्र ही इसे जनवरी २०२२ से लागू किया जाए। इस घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपियों के तत्काल गिरफ्तार करने की मांग जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता, मनीष मिश्रा, तरुण रोहितास, सत्येंद्र ज्योतिषि, ब्रजेश दुबे ,सचिन गुप्ता, गोविंद अहिरवार, निजामुद्दीन, विनोद सिसोदिया, श्याम सुंदर यादव, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, गजेंद्र श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, अमित विश्वकर्मा, अरुण मिश्रा बिनय यादव, अजय प्रजापति गुलाब सिंह ठाकुर, आलोक सोनी, ललित कोटवानी, प्रशांत नायक, जितेंद्र सिंह, श्रीकांत विश्वकर्मा,आदि ने की।