फिल्म 83 के लिए पूरी ज़िन्दगी ट्रेनिंग की है

साकिब सलीम की आगामी फिल्म 83 कुछ ही दिनों बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो जायेंगी | वर्सटाइल अभिनेता ने बताया कि वो हमेशा से स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए तैयारी कर रहे थे | साकिब एक शानदार पूर्व क्रिकेट रह चुके है और उन्होंने 20 साल की उम्र तक राज्य स्तरीय क्रिकेट खेला हैं । उप कप्तान मोहिंदर अमरनाथ के किरदार को निभाने के लिए क्या-क्या करना पड़ा इस पर बात करते हुए वे कहते है कि किरदार में जान डालने के लिए सालों से क्रिकेट देखने और खेलने का अनुभव बहुत अधिक मददगार साबित हुआ | 

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83, 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत पर आधारित हैं । इस फिल्म के कलाकारों की मुख्य भूमिका में से एक साकिब भी है और जिसमें रणवीर सिंह कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं  | साकिब के लिए जिम छोड़ना सबसे कठिन कामों में से एक है क्योंकि वो जिम में कसरत करने के बड़े शौक़ीन हैं  | मगर साकिब को फिल्म ८३ निभा रहे मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में पूर्णरूप से घुल जाने के लिए जिम में कसरत करने से दुरी बनानी पड़ी |