इंडियाज़ गॉट टैलेंट का प्रीमियर 15 जनवरी को होगा!

मुंबई :-  सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडियाज़ गॉट टैलेंट को लॉन्च करने जा रहा है! “गजब देश का अजब टैलेंट” प्रस्तुत करते हुए यह मंच शुद्ध प्रतिभा को सामने लाने का उद्देश्य रखता है। 15 जनवरी, 2022 को रात 8 बजे से शुरू होने वाले इस रियलिटी शो में देश के कोने-कोने से प्रतिभा और शोमैनशिप का धमाल देखने को मिलेगा। इस शो को किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर जज करेंगे और इसे प्रतिभाशाली अर्जुन बिजलानी होस्ट करेंगे।

इंडियाज़ गॉट टैलेंट एक ऐसा फॉर्मेट है, जो इस बात को दोहराता है कि “उम्र” तो सिर्फ एक संख्या है। एक फॉर्मेट जहां सामाजिक स्थिति या लिंग को दरकिनार करते हुए एकल या सामूहिक परफॉर्मेंस का स्वागत किया जाता है।