अब सक्सेस पाने के लिए जरूरी है सिर्फ पावरफुल आइडिया

 सोनी एंटरटेनमेंट दुनिया का मशहूर बिज़नेस रियलिटी फॉर्मेट – शार्क टैंक इंडिया

मुंबई, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन लॉन्च कर रहा है शार्क टैंक इंडिया, जो दिलचस्प बिज़नेस आइडियाज़, बिज़नेस प्रोटोटाइप्स या सक्रिय बिज़नेस संभाल रहे उभरते उद्यमियों को अपने विचारों को प्रस्तुत करने और निवेश हासिल करने का मौका दे रहा है, जिसका आकलन करेंगे बिज़नेस के एक्सपर्ट्स यानी कि शार्क्स। स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बने इस अभूतपूर्व शो का प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर है अपग्रैड और इसका को-पावर्ड बाय स्पॉन्सर है फ्लिपकार्ट। तो आप भी शार्क टैंक इंडिया की दुनिया में गोते लगाने के लिए तैयार हो जाइए, शुरू हो रहा है 20 दिसंबर से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

शार्क टैंक इंडिया न सिर्फ पार्टिसिपेंट्स या पिचर्स का मार्गदर्शन करेगा, बल्कि दर्शकों को भी बिज़नेस से जुड़ीं बारीकियों का अनुभव कराएगा। इसमें हिस्सा लेने वाले तरह-तरह के व्यवसायिक उम्मीदवारों के योग्य व्यवसायों में निवेश करेंगे शार्क्स, जो खुद एक सफल एंटरप्रेन्योर्स हैं। शार्क टैंक इंडिया के पहले संस्करण के टैलेंटेड शार्क्स में शामिल हैं अशनीर ग्रोवर (‘भारत पे’ के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ एवं को-फाउंडर), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर), अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम – पीपुल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ), गज़ल अलग़ (मामाअर्थ की को-फाउंडर एवं चीफ मामा) और अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर)। जहां ये सभी शार्क्स भारत के व्यावसायिक ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, वहीं होस्ट रणविजय सिंघा इस शो में पिचर्स के साथ-साथ दर्शकों को भी गाइड करेंगे।