चापलूसी की देशभक्ति
मक्कारी वाली फ़क़ीरी हो।
राष्ट्रीय सम्पत्ति के कीमत पर
उफनती जहां अमीरी हो।
ढोंग की खेती लहलहाती
पाखंड विस्तारक योगी हो।
वैज्ञानिकता के कीमत पर
कुलबुलाते धर्मांध रोगी हों।
बर्बादी की प्रयोगशाला
दंगाई कहाते देश-प्रेमी हों।
गांव-गांव बरगलाते घुमते
साधु वेश में कालनेमी हों।
राम राज के सपना लिए
करते नफरत की खेती हों।
गौतम ‘गांधी’ के भारत में
चहुंओर दिखता अनीति हो।
गोपेंद्र कु सिन्हा गौतम
ग्राम देवदत्तपुर पोस्ट एकौनी थाना दाऊदनगर जिला औरंगाबाद बिहार
824113