शरमन जोशी और श्रिया सरन द्वारा अभिनीत भारत की बहुचर्चित इलैयाराजा की म्यूजिकल फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ ने हैदराबाद में 30 दिनों के अपने दूसरे शेड्यूल को पूरा कर लिया है | गोवा में अपना पहला शूटिंग शेड्यूल शुरू करने से पहले म्यूजिक स्कूल की टीम ने दर्शकों को बेहतरिन दर्जे के विज़ुअल और शानदार साउंड देने के लिए पुरे १ महीने के लिए दमदार रिहर्सल की | पापा राव बियाला की यह पहली हिंदी निर्देशित फिल्म है जिसके गानों के महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग उन्होंने अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ में की है |
इलैयाराजा की यह संगीतमय फिल्म सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक सरप्राइज उपहार है | फिल्म की कहानी है २ म्यूजिक शिक्षक मैरी डी’क्रूज़ और मनोज (जिसका किरदार श्रिया सरन और शरमन जोशी निभा रहे है ) की जो उन छात्रों को जो एक समीकरण वाली शिक्षा प्रणाली में लिप्त है |