ज़ी सिनेमा पर 25 दिसंबर को रात 8 बजे फिल्म थलाइवी का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर होने जा रहा है । इस मौके पर कंगना ने इस प्रोजेक्ट में काम करने के अपने अनुभव बताए, जिसमें उन्होंने इस फिल्म से मिली प्रेरणा, अपने हाव-भाव में बदलाव लाने और इस रोल से अपने जुड़ाव को लेकर खास चर्चा की।
मेरे लिए थलाइवी निश्चित तौर पर जिंदगी बदल देने वाला अनुभव थी, क्योंकि इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ था। जया अम्मा जैसा दमदार और प्रेरणादायक किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। वो एक प्रभावशाली राजनेता थीं, जिनका एक उद्देश्य था और जो लगातार अपने लोगों के लिए लड़ती रहीं