52वें आईएफएफआई में भारत की आज़ादी के 75 वर्षों और इसकी सिनेमाई उत्कृष्टता का जश्न मनाते हुए इंडस्ट्री के पावर हाउस रणवीर सिंह ने कुछ ऐसे गानों पर अपनी ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस दी, जिसमें भारतीय सिनेमा के अलग-अलग दौर और इसके जबर्दस्त उत्साह की झलक मिलती है। इन गानों में ‘डिस्को डांसर’, ‘ये देश है वीर जवानों का’, ‘ज़िंदगी एक सफर है सुहाना’ और ‘मल्हारी’ जैसे गाने शामिल हैं। इस समारोह को करण जौहर और मनीष पॉल ने होस्ट किया, जहां सलमान खान, श्रद्धा कपूर, रितेश एवं जेनेलिया देशमुख और मौनी रॉय ने भी अपनी परफॉर्मेंस के साथ ‘इंडिया 75’ थीम को साकार किया।