बच्चों को गरम कपड़े और बुजुर्गों को बांटे कम्बल

इन्दौर । आलीशान होटलों में जन्मदिन मनाने के बजाय जब युवा इसे फुटपाथ और गरीब बस्तियों में सेवा कार्य के साथ मनाते हैं तो उन्हें दिल से दुआएं मिलती है। संस्था मोहसिन फाउंडेशन कई वर्षों से ऐसी ही पहल कर रही है। गरीबों की मदद के प्रति लोगों को जागरूक करने में संस्था से युवा सदस्य जुड़ रहे हैं।
मोहसिन फाउंडेशन से प्रेरणा लेकर अब शहर के कई लड़के-लड़कियां क्लब या होटल में जन्मदिन मनाने के बजाय स्लम बस्ती, आश्रम, अस्पताल या फुटपाथ पर रहने वाले गरीब व ज़रूरतमन्द लोगों के बीच सेवा प्रकल्प के साथ जन्मदिन मना रहे हैं और अपने दोस्त व सहपाठियों को भी मोटिवेट कर रहे हैं। कुछ इसी अंदाज से पटेल हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. रिज़वान पटेल ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर मिसाल पेश की । फाउंडेशन के मोहसिन पटेल ने शहर के युवा डॉक्टर रिज़वान पटेल के साथ कम्बल, गरम कपड़े, खाद्य सामग्री, मिठाई लेकर फुटपाथ व गरीब बस्ती में पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर, मफलर, टोपे, ग्लोवज़ पहनाए, खाद्य सामग्री और मिठाई वितरित की। वहीं ठंड से ठिठुरते बुजुर्गों के बदन पर कम्बल ओढ़ाया तो उन्होंने दिल से दुआएं दी। इस दौरान मुबारक पठान, कासिम बरकती, हारून राशिद, नावेद बेग, इरफ़ान इक्कू, शुभम और कई साथी मौजूद थे। डॉ. रिजवान पटेल ने कहा आज जो अनुभव मिले हैं उसे शब्दों में समेटा नहीं जा सकता। उनका कहना है कि खुशियों का असली सुकून गरीबों के बीच ही आता है। मदद न करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं पर एक बार किसी की मदद कर जो सुकून मिलता है। वह तमाम ऐशो-आराम आपको नहीं दे सकते। जीवन मे हमे जब भी कुछ अच्छा करने को मौका मिले तो अपने जीवन का क़ीमती समय ऐसे ही सामाजिक कार्यो में देना चाहिए।