इन्दौर । मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इन्दौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर बुधवार को पीथमपुर नगरीय क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने नगरीय, औद्योगिक, कृषि उपभोक्ताओं को दी जा रही बिजली आपूर्ति की समीक्षा की और गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कृषि उपभोक्ताओं को दस घंटे एवं शेष सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे आपूर्ति गुणवत्ता के साथ की जाए। यदि कहीं तकनीकी कठिनाई आती है तो समय पर सुधार किया जाए। आपूर्ति, उपभोक्ता शिकायत निवारण और राजस्व संग्रहण के कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीथमपुर में ट्रांसफार्मर और सिंचाई कनेक्शनों की भी मौके पर जाकर जानकारी ली। इस अवसर पर इन्दौर के मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, पीथमपुर के कार्यपालन यंत्री टी.सी. चतुर्वेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।