शो ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ में दिलजोत छाबड़ा ने क्रिसमस और नये साल के लिये अपने रोमांचक प्लांस के बारे में बताते हुए कहा, “मुझे दिसंबर की हर बात पसंद है, क्योंकि इस महीने का माहौल चमक-दमक से भरा रहता है और त्यौहार किसे पसंद नहीं होंगेᣛ? जब मैं यूके में पढ़ रही थी, तब क्रिसमस का समय मेरा पसंदीदा था, क्योंकि मैं क्रिसमस मार्केट्स जाया करती थी और कुछ स्वादिष्ट पकवान चखती थी। मुंबई में क्रिसमस के दौरान मैं आमतौर पर बांद्रा जाती हूँ, क्योंकि वह रंगों और जिन्दगी से भरा रहता है। बचपन के दिनों में मेरे डैड मेरे सीक्रेट सैंटा थे।