भोपाल । मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में देश के श्रेष्ठ पत्थर शिल्पियों को उनकी रचनाधर्मिता के प्रदर्शन के लिये आमंत्रित करते हुये पन्द्रह दिवसीय एक शिविर अनावृत का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का अवलोकन 24 दिसंबर को माननीय मंत्री संस्कृति,पर्यटन एवं आध्यात्म विभाग सुश्री उषा बाबू ठाकुर तथा सुप्रसिद्ध भक्ति संगीत के गायक अनूप जलोटा और महानिदेशक, संचालक संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन पवन जैन, होमगार्ड एडीजी बी. पी. गुप्ता द्वारा किया गया। शिल्पियों से भेंट के दौरान पत्थर से तराशे गये विविध रूपाकारों को देखा और कलाकारों से चर्चा में उनके सुन्दर कल्पानाशील, विषय परक शिल्प सृजन के लिये उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। अवलोकन दौरान सुप्रसिद्ध अनुप जलोटा ने अपने विचार व्यक्त किये। 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यशाला होमगार्ड लाईन, भोपाल में चल रही है। यह कार्यशाला 27 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। शिविर में भूपेश कावड़िया (उदयपुर), पंकज गेहलोत (पाली), करूणा मूर्ति (चैन्नई), राजशेखरन नायर (तिरूअन्नतपुरम), जितेंद्र ओझा (बड़ोदा), डॉ. राकेश भटनागर (बैंगलोर), रोबिन डेविड (भोपाल), नीरज अहिरवार (भोपाल), चंद्रसेन जाधव (ग्वालियर), प्रमोद शर्मा (भोपाल), अनिल कुमार (भोपाल), खंडेराव पवार (इंदौर) एवं अन्य प्रतिभागी शिल्पकार अपनी कला प्रस्तुत कर रहे हैं। कार्यशाला दर्शकों के अवलोकन के लिये प्रातः 10 बजे से खुली रहेगी।