होंडा एशियन जर्नी 2018 की शुरूआत

पेनांग (मलेशिया), 02 नवम्बर (वार्ता) एशिया और ओसनिया क्षेत्र में होंडा ग्रुप आॅफ कंपनीज़ ने शुक्रवार को होंडा के बिग बाईक कारवां ‘होंडा एशियन जर्नी 2018’ की शुरूआत की, जो पेनिनसुलर मलेशिया से होते हुए मलेशियन मोटर साइकल ग्रां प्री (मोटो जीपी) में समाप्त होगी।
एक बार फिर से छह देशों इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, वियतनाम, मलेशिया, फिलीपीन्स और भारत से 60 से अधिक राइडर होंडा के इस कारवां की सवारी करते हुए सेपांग इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे। होंडा 2 व्हीलर्स इण्डिया से 7 राइडर इस कारवां में शामिल होंगे।
इस यात्रा की शुरूआत मलेशिया के उत्तर पश्चिमी राज्य पेनांग स्थित स्टेडियम बटू कवन से हुई, जहां सभी राइडर सुरक्षित राइडिंग प्रशिक्षण के लिए इकट्ठा हुए। उन्होंने होंडा की 60 से अधिक बाइकों पर अभ्यास किया, जिनका इस्तेमाल इस कारवां के दौरान किया जाएगा। इनमें होंडा की नई गोल्डविंग, अफ्रीका ट्विन, सीबी 1000 आर और सीबी 1100 शामिल हैं। इसके बाद कारवां कैमराॅन हाईलैण्ड्स पहुंचा जहां खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण उनका इंतज़ार कर रहा था।
शनिवार को राइडर्स कैमराॅन हाईलैण्ड से पुत्रजाया, फेडरल एडमिनिस्ट्रेटिव सेंटर पहुंचेंगे। रविवार को ये राइडर्स सेपांग इंटरनेशनल सर्किट में मलेशिया मोटो जीपी में होंडा के जीपी राइडरों का उत्साहवर्धन करेंगे।
प्रीति राज
वार्ता