नयी दिल्ली, 02 नवम्बर (वार्ता) यूनीक मॉडल स्कूल मणिपुर ने एनसीसी निदेशालय ओडिशा को शुक्रवार को 2-0 से हराकर सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के लड़कों के अंडर-14 वर्ग का खिताब जीत लिया।
यहां डॉ अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मणिपुर स्कूल ने शुरूआती दो गोलों से जो बढ़त बनायी, उसे अंत तक कायम रख खिताब अपने नाम किया। मणिपुर ने तीसरे और चौथे मिनट में गोल दागकर ओड़िशा स्कूल के हौसले पस्त कर दिए। ओड़िशा स्कूल ने वापसी करने की काफी कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी हाथ नहीं लगी।
स्टॉपर एस अन्ना रॉय ने तीसरे और स्ट्राइकर एस टॉपर ने चौथे मिनट में गोल किये। ओडिशा की टीम आश्चर्यजनक रूप से लक्ष्य पर एक भी निशाना नहीं साध पायी। ओड़िशा के गोलकीपर बिस्मार्क ओरम पहला गोल खाने के बाद संभल भी नहीं पाए थे कि दूसरा गोल हो गया।
मणिपुर स्कूल ने दो गोल के बाद भी ओड़िशा स्कूल पर लगातार दबाव बनाये रखा और उसे वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।