सलमान खान ने प्री-बर्थडे मनाया!

कलर्स के ‘बिग बॉस’ का यह ‘वीकेंड का वार’ दर्शकों के लिये सारे सेलिब्रेशन का बाप लेकर आया !

∙ अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे, एक्टर्स आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, राम चरण और डायरेक्टर एस.एस राजमौली ने सेट की शोभा बढ़ायी। आलिया भट्ट ने इस मौके पर सलमान खान को अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। बॉलीवुड अदाकारा ने खुद एपिसोड की शुरूआत करते हुए दर्शकों का अभिवादन किया और लाइव बैंड के साथ बर्थडे सॉन्ग गाकर सलमान खान का स्वागत किया। 

सेलिब्रेशन और एंटरटेनमेन्ट के स्तर को बढ़ाते हुए, सलमान ने आलिया का साथ देने के लिये एस.एस राजमौली, जूनियर एनटीआर और रामचरण को स्टेज पर बुलाया। दर्शकों को अनलिमिटेड मस्ती, मजेदार गेम्स और अपने ‘दबंग’ होस्ट की ग्रैंड बर्थडे पार्टी का शानदार सफर देखने का मौका मिलने वाला है।

∙ सलमान के दिन को और भी खास बनाने के लिये आलिया ने उन्हें बताया कि कंटेस्टेंट ने उनके लिये एक सरप्राइज भी रखा है। वैसे, सारे मीटीवी के जरिये वर्चुअल तरीके से कंटेस्टेंट से रूबरू हुए, लेकिन हाउसमेट्स ने सलमान के सुपर हिट गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस सलमान के चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान ले आई। जब सारे हाउसमेट्स उनके हुक स्टेप्स पर परफॉर्म कर रहे थे, सलमान ने भी ठुमके लगाये।