एक्शन लव स्टोरी फिल्म ‘खुदा हाफिज़’ की अपार सफलता के बाद पैनोरामा स्टूडियोज ‘खुदा हाफिज़ चैप्टर II अग्नि परीक्षा’ लेकर आने वाले है | विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय एक बार फिर दर्शकों का दिल जितने के लिए तैयार है| फारूक कबीर द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ने इजिप्ट में आखिरी शेड्यूल के साथ अपनी शूटिंग पूरी कर ली है।फिल्म के मुख्य कलाकार जिस प्रकार शूटिंग के कुछ मनोरंजक क्षणों को लोगों के साथ साझा करते रहे है इससे फ़िल्म को लेकर दर्शकों में और अधिक उत्सुकता बढ़ रही है कि उन्हें फिल्म में कितना कुछ देखने को मिलेगा | टीम के भारत से रवाना होने से लेकर शूटिंग ख़त्म होने तक की इजिप्ट के शेड्यूल की ढेरों मस्ती सोशल मीडिया पर छाई रही जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी उत्साहित किया |