मुंबई । बीते 57 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव ना हुआ हो, लेकिन क्रूड ऑयल की कीमत में इस साल तेजी देखने को मिली है। एक रिपोर्ट के अनुसार कच्चे तेल की कीमत में इस साल 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। जोकि 2009 के बाद सबसे बड़ी सालाना वृद्धि है। क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलर के करीब बने हुए हैं। आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। आईओसीएल के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर पर हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 104.67 रुपए, 109.98 रुपए और 101.40 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं। क्रूड ऑयल की कीमतें शुक्रवार को एक फीसदी कम हुई हैं, उसके बाद भी 12 सालों की सबसे बड़ी तेजी के साथ खड़ी हुई हैं। 2021 के आखिरी दिन ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 53 फीसदी, जबकि यूएस क्रूड फ्यूचर्स 57 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। 2009 के बाद दोनों बेंचमार्क अनुबंधों में यह सबसे बड़ा इजाफा देखने को मिला है। 2009 में क्रूड ऑयल के दाम 70 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए थे। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम एक फीसदी की गिरावट के साथ 78.77 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 76.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।