सोना और चांदी में मामूली तेजी

मुंबई । सोना और चांदी की कीमत शुक्रवार को सपाट स्तर पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत के वायदा बाजार में सोने की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। जबकि चांदी की कीमत 100 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है। मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने के दाम में सुबह 29 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 47914 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार दर्ज ‎किया गया। वहीं चांदी की कीमत में 110 रुपए की तेजी के साथ 62270 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार देखा गया। एक दिन पहले चांदी की कीमत 62160 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई थी। जब‎कि विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में सोने की कीमत 4.40 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1818.40 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्‍ड स्‍पॉट 3.37 डॉलर की तेजी के साथ 1818.04 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 23.15 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्‍वर स्‍पॉट में 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 23.11 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है।