राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा के लिए मध्य प्रदेश सबजूनियर, कैडेट व होप्स टीमें घोषित –

इन्दौर । इन्दौर में 11 जनवरी से 19 जनवरी 2022 तक खेली जाने वाली राष्ट्रीय सबजूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिये मध्य प्रदेश की टीमों की घोषणा कर दी गई है।
म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि ओम सोनी की अध्यक्षता में श्रीमती रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराडे, निलेश वेद ने राज्य स्पर्धा में खिलाड़ि‍यों के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों का चयन किया। मध्यप्रदेश की टीमें इस प्रकार है :-
सब-जूनियर बालक वर्ग (अंडर-15) टीम : विशेष रस्तोगी, यश दुबे, मानस उकाले व रचित जैन (सभी इन्दौर)।
सब-जूनियर बालिका वर्ग (अंडर-15) टीम : भाग्यश्री दवे (इन्दौर), परमी नागदेवे (भोपाल), बुशरा हाशमी व पवी परदेशी (इन्दौर)।
कैडेट बालक वर्ग (अंडर-13) टीम : नैतिक करणदीकर (इन्दौर), लक्ष्य ओझा, (इन्दौर), मृदुल जोशी, (उज्जैन) व प्रजवल यादव (इन्दौर)।
कैडेट बालिका वर्ग (अंडर-13) टीम : परमी नागदेवे (भोपाल), सुमैया सुल्तान (इन्दौर), रोझी मंसूरी (शहडोल) व पवी परदेशी, (इन्दौर)।
होप्स बालक वर्ग (अंडर-11) टीम : अर्थव सिंह व वंश चौहान (दोनों इन्दौर)।
होप्स बालिका वर्ग (अंडर-11) टीम : आराध्या राजपूत (सागर) व हिया पटेल (इन्दौर)।
मध्य प्रदेश की तीनों आयु वर्गों की बालक-बालिका टीमों का विशेष प्रक्षिशण शिविर वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रमोद सोनी, रोहन जोशी तथा कलीम खान के मागदर्शन में अभय प्रशाल में जारी है। मध्यप्रदेश की चयनित टीमों के खिलाड़‍ियों का स्वागत एक सादे समारोह में देश के टेबल टेनिस सितारा खिलाड़ी पद्मश्री शरद कमल के मुख्य आतिथ्य तथा म.प्र.ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर महासचिव जयेश आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराडे, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकु आचार्य, निलेश वेद, गौरव पटेल तथा अमित कोटिया उपस्थिति थे।