महंगाई के ‎विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली जनजागरण यात्रा

डीजल, पेट्रोल व गैस के दाम तथा कपडों पर जीएसटी बढाने का ‎किया ‎विरोध
भोपाल । बैरागढ़ में कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में जनजागरण यात्रा ‎निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा डीजल, पेट्रोल व गैस के दाम तथा कपडों पर जीएसटी बढाने का ‎विरोध ‎किया गया । रसोई गैस सिलेंडर ठेले पर रखकर कांग्रेसियों ने उपनगर की परिक्रमा की, बाद में सभा हुई। इसमें बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार व राज्‍य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए नारेबाजी की गई। मां काली मंदिर से जन जागरण यात्रा शुरु हुई। मुख्य मार्ग से हेाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर समाप्त हुई। जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों व मध्यम वर्ग के परिवारों को जीना मुश्किल कर दिया है। महंगाई के कारण आम जनता परेशान है। कपडे पर 5 प्रतिशत से बढाकर 12 प्रतिशत जीएसटी 01 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा। जिसके कारण गरीब जनता के साथ साथ व्यापारी वर्ग परेशान है। हम गरीब व मध्यम वर्ग के साथ साथ व्यापारियों के साथ है और कांग्रेस भी 12 प्रतिशत जीएसटी का विरोध करती है। इसके अलावा खाने के पदार्थो के अलावा डीजल, पेट्रोल व गैस के दाम भी बढाए गए हैं, जिससे आमजन का जीना मुहाल हो गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ काग्रेंस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। मनमाने निर्णय लिए जा रहे हैं। केंद्र सरकार किसान और व्यापारी विरोधी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी ने कहा कि जहा महंगाई खाद्य पदार्थ बढाई गई है व स्वास्थ्य संबंधी दवाओं पर भी महंगाई की मार पडी है। इसके अलावा पेट्रोल, डीजल के भाव बढने के कारण हर चीज महंगी हो गई है। ब्लाक काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक मारण ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस के निर्देश पर महंगाई के विरोध में यह जनजागरण यात्रा शुरु की गयी है। कार्यक्रम का संचालन माधू चांदवानी ने किया व आभार घनश्याम लालवानी ने प्रकट किया।