रक्षा मंत्री ने नागरिकों से प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप निर्मित स्मृतिवन संग्रहालय देखने का अनुरोध किया
कच्छ | कच्छ के दौरे पर आए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज स्थित स्मृतिवन संग्रहालय एवं स्मारक का दौरा किया तथा भूकंप पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से भूकंप पीड़ितों की याद में निर्मित स्मृतिवन स्मारक के भ्रमण के दौरान देश के रक्षा मंत्री ने जीवन की उत्पत्ति, मानव जीवन के क्रमिक विकास, विश्व की उत्पत्ति से लेकर प्राकृतिक आपदाओं और भविष्य में आपदाओं के लिए की जाने वाली तैयारियों तक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा रक्षा मंत्री ऐतिहासिक हड़प्पा बस्तियों के विभिन्न चार्ट और मॉडल तथा भूकंप से संबंधित वैज्ञानिक जानकारियों को देखकर काफी प्रभावित हुए। स्मृतिवन का दौरा करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से निर्मित स्मृतिवन संग्रहालय आज भूकंप पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे रहा है। आज स्मृतिवन संग्रहालय देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के लिए भी गौरव का विषय बन गया है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता से निर्मित स्मृतिवन संग्रहालय को अवश्य देखने का प्रत्येक देशवासी से आग्रह करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि स्मृतिवन संग्रहालय के माध्यम से कच्छ और गुजरात के लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति परिलक्षित होती है। रक्षा मंत्री ने देश के सभी नागरिकों से गौरवशाली स्मृतिवन संग्रहालय देखने की सार्वजनिक अपील की। रक्षा मंत्री ने स्मृतिवन संग्रहालय में एक विशेष सिम्युलेटर की मदद से भूकंप के दौरान उत्पन्न होने वाली स्थिति का वास्तविक अंदाजा लगाया। रक्षा मंत्री ने कच्छ के लोगों की खुद्दारी और भूकंप के बाद प्रधानमंत्री के विजन के तहत कच्छ के सर्वांगीण विकास की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कच्छ के लोगों के धैर्य, अटूट साहस और भूकंप आपदा में जीवित बचे लोगों के संस्मरणों की मानवीय कहानियों के बारे में जानने के बाद उनके धैर्य और साहस की प्रशंसा की।